Image credit
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 March 2020 को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है | यह जनता के लिए, जनता के द्वारा खुद पर लगाया जानेवाला कर्फ्यू है | इसके द्वारा हम कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं |
लोगों को 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर में ही रहना है | बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलें |
बुजुर्गों तथा बच्चों को घर से बिलकुल ही न निकलने दें |
रुटीन चेकअप के लिए भी अस्पताल न जाएँ |
बेवजह जमाखोरी न करें |
Corona Virus COVID 19 लड़ने में मदद करनेवाले डॉक्टरों एवं सेवाकर्मियों के सहयोग एवं साहस का शुक्रिया करने के लिए 22 मार्च को संध्या ठीक 5 बजे से 5 मिनट तक तालियां बजाएं, घंटी, थाली या शंख भी बजा सकते हैं |
इस अवसर पर कुछ एक ट्रेनों को छोड़कर बांकी सभी ट्रेने बंद रहेंगी | सभी शिक्षण संस्थाएं, कार्यालय, दुकाने, आदि बंद रहेंगी | यह छोटा सा कदम कोरोना वायरस को रोकने में बहुत सहायक होगी | प्रधानमंत्री जी ने इस सन्देश को जान-जान तक पहुंचाने का भी आग्रह किया है जो की न सिर्फ हमारी आवश्यकता है बल्कि हमारा कर्त्तव्य भी है |
दोस्तों Corona Virus (COVID 19) आज के समय में एक विश्वव्यापी संकट बना हुआ है | इसने विश्वव्यापी महामारी का रूप ले लिया है | चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने विश्व के 170 से ज्यादे देशों के 250000 से भी अधिक लोगों को अपने चपेट में ले लिया है | इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है |
दोस्तों, भारत भी इससे अछूता नहीं है | इस बीमारी की कोई भी आधिकारिक दवा नहीं है इसलिय बचाव और सावधानी ही एकमात्र उपाय है जिससे हम इस महामारी से उबर सकते हैं | इसके लिए हमे लोगों से दूरी बनाके रखना होगा अपने हाथों को बार-बार साफ करना होगा |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 March 2020 को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है | यह जनता के लिए, जनता के द्वारा खुद पर लगाया जानेवाला कर्फ्यू है | इसके द्वारा हम कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं |
जनता कर्फ्यू की मुख्य बातें
लोगों को 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर में ही रहना है | बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलें |
बुजुर्गों तथा बच्चों को घर से बिलकुल ही न निकलने दें |
रुटीन चेकअप के लिए भी अस्पताल न जाएँ |
बेवजह जमाखोरी न करें |
Corona Virus COVID 19 लड़ने में मदद करनेवाले डॉक्टरों एवं सेवाकर्मियों के सहयोग एवं साहस का शुक्रिया करने के लिए 22 मार्च को संध्या ठीक 5 बजे से 5 मिनट तक तालियां बजाएं, घंटी, थाली या शंख भी बजा सकते हैं |
इस अवसर पर कुछ एक ट्रेनों को छोड़कर बांकी सभी ट्रेने बंद रहेंगी | सभी शिक्षण संस्थाएं, कार्यालय, दुकाने, आदि बंद रहेंगी | यह छोटा सा कदम कोरोना वायरस को रोकने में बहुत सहायक होगी | प्रधानमंत्री जी ने इस सन्देश को जान-जान तक पहुंचाने का भी आग्रह किया है जो की न सिर्फ हमारी आवश्यकता है बल्कि हमारा कर्त्तव्य भी है |
No comments:
Post a Comment