Image credit
Coronavirus संकट के अंधकार को मिटाने के संकल्प को दृढ़ करने के लिए उन्होंने लोगों से 5 अप्रेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के लाइट को बंद कर बालकनी या दरवाजे पर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, या mobile flashlight जलाने के लिए कहा है | इस अवसर पर social distancing का पालन करने के लिए भी कहा |
Image credit
सच में हम अपने हाथों की सफाई समय समय पर साबुन या सेनेटाइजर से करके तथा infected लोगों से कम से कम १ मीटर की दूरी बनाकर ही Coronavirus को फैलने से रोक सकते हैं |
जैसे ही आप Google Doodle पर क्लिक करेंगे तो STAY HOME STAY SAVE के message के साथ 5 Coronavirus tips भी show होंगे | इस पेज पर आप Live Coronavirus updates भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही Coronavirus related trending posts भी इस पेज पर मिल जायेंगे
आज के समय में सम्पूर्ण विश्व Coronavirus के महामारी की चपेट में आ गया है | विश्व के बड़े से बड़े सुविधासम्पन्न देश भी त्रहिमाम कर रहा है | ऐसे में Google ने Doodle बनाकर Coronavirus awareness tips share किया है | PM Modi जी ने भी Coronavirus defeating tips दिए हैं |
Coronavirus tips by Modi Ji
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Coronavirus संकट के अंधकार को प्रकाश से मिटाने के लिए देश की जनता का आवाहन किया है | उन्होंने कहा कि इस संकट की घडी में हम खुद को अकेला न समझें, समस्त देश की जनता हमारे साथ है | हमारे द्वारा किये गए प्रयासों का विश्व के अन्य देश अनुशरण करते हैं |Coronavirus संकट के अंधकार को मिटाने के संकल्प को दृढ़ करने के लिए उन्होंने लोगों से 5 अप्रेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के लाइट को बंद कर बालकनी या दरवाजे पर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, या mobile flashlight जलाने के लिए कहा है | इस अवसर पर social distancing का पालन करने के लिए भी कहा |
Image credit
Coronavirus tips by Google
Google ने इस Doodle द्वारा लोगो को यह बताया है की कैसे हम अपने आप को Coronavirus infection से बचा सकते हैं | इस Coronavirus tips में Google ने Social Distancing पर विशेष जोर दिया है | साथ ही अपने हाथों की सफाई करने के लिए भी बताया गया है |सच में हम अपने हाथों की सफाई समय समय पर साबुन या सेनेटाइजर से करके तथा infected लोगों से कम से कम १ मीटर की दूरी बनाकर ही Coronavirus को फैलने से रोक सकते हैं |
जैसे ही आप Google Doodle पर क्लिक करेंगे तो STAY HOME STAY SAVE के message के साथ 5 Coronavirus tips भी show होंगे | इस पेज पर आप Live Coronavirus updates भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही Coronavirus related trending posts भी इस पेज पर मिल जायेंगे
Coronavirus Tips: कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स
1. घर पर रहें।
2. एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें।
3. हाथ धोते रहें।
4. खांसते समय मुंह को कवर करें।
5. बिमारी में हेल्पालाइन पर कॉल करें।
इसके साथ ही पेज पर नीचे की तरफ कुछ Do’s और Don’ts भी दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि आप किस तरह से खुद को और दूसरों को वायरस से बचा सकते हैं।
2. खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को डिस्पोजेबल टिश्यू या फ्लेक्सिबल एल्बो से ढक लें।
3. अस्वस्थ लोगों से 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाएं।
4. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर में रहें और घर में दूसरों से दूर रहें।
दोस्तों आज के समय में 200 से भी ज्यादा देशों के 1000000 से भी अधिक लोग Coronavirus से infected हैं | अभीतक इसके उपचार के लिए न तो कोई दवा बनी है न ही इसके रोकथाम के लिए कोई टीका |
इसलिए Coronavirus symptoms को पहचाने, Social Distancing का पालन करें, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तभी हम खुद को, अपने परिवार को, समाज को, देश को, तथा सम्पूर्ण विश्व को Coronavirus संकट से बाहर निकल सकते हैं |
2. एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें।
3. हाथ धोते रहें।
4. खांसते समय मुंह को कवर करें।
5. बिमारी में हेल्पालाइन पर कॉल करें।
इसके साथ ही पेज पर नीचे की तरफ कुछ Do’s और Don’ts भी दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि आप किस तरह से खुद को और दूसरों को वायरस से बचा सकते हैं।
यह करें
1. साबुन और पानी या अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनेटाइजर के साथ अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए नियमित रूप से धोएं।2. खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को डिस्पोजेबल टिश्यू या फ्लेक्सिबल एल्बो से ढक लें।
3. अस्वस्थ लोगों से 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाएं।
4. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर में रहें और घर में दूसरों से दूर रहें।
यह न करें
यदि आपके हाथ साफ नहीं हैं, तो अपनी आंखों, नाक या मुंह को मत छुएं।दोस्तों आज के समय में 200 से भी ज्यादा देशों के 1000000 से भी अधिक लोग Coronavirus से infected हैं | अभीतक इसके उपचार के लिए न तो कोई दवा बनी है न ही इसके रोकथाम के लिए कोई टीका |
इसलिए Coronavirus symptoms को पहचाने, Social Distancing का पालन करें, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तभी हम खुद को, अपने परिवार को, समाज को, देश को, तथा सम्पूर्ण विश्व को Coronavirus संकट से बाहर निकल सकते हैं |
No comments:
Post a Comment